Haldwani:-त्योहारों से पहले सड़क सुरक्षा पर सख्ती — ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस का शिकंजा, ₹74,000 जुर्माना वसूला गया


नैनीताल – आगामी त्योहारों को देखते हुएहै।ड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया, वहीं उनके वाहनों को सीज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह चालकों के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए 245 चालकों के विरुद्ध चालान कार्रवाई की। इसके साथ ही 23 वाहन सीज किए गए और ₹74,000 का जुर्माना वसूला गया।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में न डालें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियानों को त्योहारों के दौरान और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा, ताकि जनपद में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके।


