उत्तराखण्डक्राइम

Haldwani:-थाना कोतवाली क्षेत्र टीपीनगर व मण्डी क्षेत्र में नकबजनी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार..वीडियो

Ad

हल्द्वानी:- दिनाक 02.05.24 को वादी मुकदमा दीपक कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अप्रवाल निवासी मधुवन विहार, चौकी टीपी नगर हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा सूचना अंकित करायी कि दिनांक 28.04.24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़ कर सोने के जेवरात व नकदी करीब 18,000/- रू0 की चोरी कर ली गयी।

उक्त सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सं० 192124 धारा 380/457 भादवि बनाम अजात पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० प्रवीण कुमार के सुपुर्द की गयी एवं विनांक 0305.24 को वादी मुकबमा कुशीशाम पुत्रदीवान राम निवासी जे०आर०पुरम तल्ली हल्दानी मण्डी जनपद नैनीताल द्नारा सूचना अंकित कराथी कि दिनांक 18.04.24 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व नकदी करीब 15,000/- रू० I उक्त सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0असं० 19324 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत की चोरी कर ली गयी कराया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 बबीता के सुपुर्द की गयी। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त मामले का संज्ञान ‘लेकर एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देष पर सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवक्षण एवं कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक व उ०नि० विजय मेहता चौकी प्रभारा मण्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेत का० 2 अरुण राठौर सीसीटीवी में नियुक्त हे०का० इसराज नबी की मदद से सीसीटीवी फुटेज खगालकर एवं अन्य तलाश, आस-पास पूछताछ एव सुरागरसी-पतारसी करते हुए होण्डा बाई पास शोड से अभियुक्त आबिद पुत्र मौ० हुसैन नि० डांगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष को मय उपरोक्त घटनाओं चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles