Haridwar:-विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई,कानूनगो को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार – पढ़े ख़बर


हरिद्वार – भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग ने चकबंदी कार्यालय में तैनात कानूनगो कृष्ण पाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कानूनगो पर आरोप है कि वह जमीन से जुड़े एक मामले में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार उसके गांव में उसके भाई की मौत के बाद पांच बेटियों को विरासत में मिली कृषि भूमि को उनके चाचा द्वारा लेने से मना किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता की भतीजी ने चकबंदी अधिकारी रुड़की के समक्ष वाद दायर किया था। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि इससे पहले भी कानूनगो कृष्ण पाल ने फाइल पर रिपोर्ट लगाने की एवज में 4000 रुपये की रिश्वत ली थी। इस बार उसने जमीन के बंटवारे से जुड़ी फाइल को चकबंदी अधिकारी के पास भेजने के लिए अपनी रिपोर्ट लगाने की एवज में 2000 रुपये की अतिरिक्त मांग की।
शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने कानूनगो कृष्णपाल पर नजर रखी और बुधवार को उसे शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें देहरादून से रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कार्यालय में तैनात एक कानूनगो को दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में कानूनगो से पूछताछ कर रही है। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस से एक ग्रामीण ने शिकायत की थी कि रुड़की तहसील में चकबंदी कार्यालय में तैनात एक कानूनगो कृष्णपाल एक काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। रिश्वत नहीं देने पर काम नहीं कर रहा है। इस पर विजिलेंस ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया। बुधवार को टीम ने ग्रामीण को कानूनगो के पास दो हजार रुपये लेकर भेजा। जैसे ही ग्रामीण ने दो हजार रुपये की रिश्वत दी तो विजिलेंस ने कानूनगो को रंगेहाथ पकड़ लिया।
विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, चकबंदी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल विजिलेंस की टीम बंद कमरे में कानूनगो से पूछताछ कर रही है।