उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

हल्द्वानी समेत नैनीताल के चार विकासखंडों में भारी उत्साह, 2.89 लाख मतदाता कर रहे हैं 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Ad

हल्द्वानी – उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां कर ली है. बात नैनीताल जनपद की करें तो आज हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर और कोटाबाग विकासखंड अंतर्गत मतदान हो रहे हैं. चार विकासखंड अंतर्गत 522 मतदान स्थान बनाए गए हैं जहां भारी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं. जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं.

मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को गांव की सरकार चुनने का मौका मिला है. मतदाताओं का कहना है कि गांव की सरकार अच्छी होगी तो गांव में विकास होगा और गांव की विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए नैनीताल जनपद के चार विकासखंडों के 2,89,885 मतदाता 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे इसमें महिला मतदाता 1,40,911 और 1,48,910 पुरुष वोटर हैं।

Ad Ad

Related Articles