Haldwani”हल्द्वानी में बेकाबू बस ने ली जान, जनता बोली आखिर कब नींद से जागेगा परिवहन विभाग?”


हल्द्वानी। काठगोदाम रोड पर खेड़ा क्षेत्र स्थित ताज रेस्टोरेंट के सामने शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को कुचल डाला। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगने के बाद बस युवक के ऊपर चढ़ गई, जिसके बाद कटर की मदद से शव को बस के नीचे से निकाला गया।इस घटना ने एक बार फिर हल्द्वानी में प्राइवेट बसों के बढ़ते आतंक को उजागर कर दिया है।
” स्टेट टैक्स फ्री दौड़ रहीं प्राइवेट बसें बनीं मौत का पहिया, परिवहन विभाग पर सवाल”
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में दौड़ रही अधिकतर प्राइवेट बसें बिना टैक्स चुकाए उत्तराखंड में प्रवेश करती हैं। बावजूद इसके परिवहन विभाग द्वारा इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। विभाग केवल खानापूर्ति के लिए चालान काटता है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।लोगों ने आरोप लगाया है कि प्राइवेट बस चालक सड़कों के किनारे मनमाने ढंग से बसें खड़ी कर सवारियां भरते हैं, जिससे काठगोदाम से मंडी गेट तक रोजाना जाम की स्थिति रहती है। शाम के समय स्थिति और भी विकट हो जाती है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्राइवेट बसों की मनमानी अब शहर के लिए नासूर बन चुकी है। आज हुई यह दर्दनाक घटना परिवहन विभाग की लापरवाही का परिणाम है, जिसने एक निर्दोष की जान ले ली। लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शहर में अवैध रूप से चल रही प्राइवेट बसों पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।





