Haldwani:-ईमानदारी की मिसाल: काठगोदाम पुलिस ने महिला को लौटाया खोया आईफोन, जताया आभार


हल्द्वानी – काठगोदाम थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल पेश की है। थाना काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी चुंगी के पास पुलिस को दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को एक आईफोन-13 मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस टीम ने मोबाइल को चौकी मल्ला काठगोदाम में सुरक्षित रखते हुए मालिक की तलाश शुरू की।
पुलिस द्वारा क्षेत्र में पूछताछ की गई और आसपास के इलाकों में मोबाइल के स्वामित्व के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया। इसी क्रम में बीती शाम भूमिका बिष्ट पुत्री बिशन सिंह बिष्ट निवासी दोनहरिया पनचक्की, काठगोदाम चौकी मल्ला काठगोदाम पहुंचीं और बताया कि उनका आईफोन 13 कहीं क्षेत्र में गिर गया था।
पुलिस ने भूमिका बिष्ट से मोबाइल की रसीद (बिल) और पहचान पत्र मांगे। सभी दस्तावेजों के मिलान और सत्यापन के बाद पुलिस द्वारा आईफोन-13 मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
अपना खोया हुआ कीमती मोबाइल वापस मिलने पर भूमिका बिष्ट ने काठगोदाम पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की ईमानदारी और तत्परता वाकई सराहनीय है। उन्होंने स्थानीय पुलिस टीम की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यों से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत होता है।
थाना काठगोदाम पुलिस का यह कदम न केवल कानून व्यवस्था के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है बल्कि जनता से जुड़ाव और संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश करता है।


