लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर सांसद अजय भट्ट एंव विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया रवाना


लालकुआं – नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने आज लालकुआं- बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 05074 एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विधिवत शुभारंभ करते हुए यहां से रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट मौजूद रहे।
यहाँ आज देर शाम लालकुआँ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से बेंगलुरु को रवाना हो रही लालकुआं- बेंगलुरु स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान में लालकुआँ क्षेत्र से मुंबई को तीन, बेंगलुरु को एक, कोलकाता को दो, दिल्ली को चार तथा एक ट्रेन भुज को चल रही है। इसके अलावा भी कई रेल गाड़ियां महानगरों को उत्तराखंड से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या के लिए ट्रेंन चलाने वाली है साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही कुमाऊं से बंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए भी उनके द्वारा रेल मंत्रालय पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण कार्य प्रगति पर है, जल्द ही लालकुआं रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनकर तैयार होने जा रहा है, इस रेलवे स्टेशन से देश के कोने-कोने को सुपरफास्ट रेल गाड़ियां चलाई जाएगी।
वही क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे तमाम विकास कार्यों का उल्लेख किया गया। उन्होंने कहा कि लम्बी दूरी की ट्रेनों के चलने से लोगों काफी फायदा मिलेगा साथ स्थानीय लोगों स्वराज भी मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है।





