उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

Rudrapur:-अधिवक्ता संशोधन अधिनियम के खिलाफ वकीलों की हड़ताल जारी चौथे दिन भी किया जोरदार प्रदर्शन

Ad

अधिवक्ता संशोधन बिल वकीलों के अधिकारों का हनन – दिवाकर पांडे अध्यक्ष बार एसोसिएशन

ऊधम सिंह नगर – अधिवक्ता संशोधन अधिनियम में केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधन के खिलाफ वकीलों में ग़ुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है रुद्रपुर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे की अगुवाई में लगातार इस संशोधन अधिनियम का विरोध किया जा रहा है और बीते चार दिनों ने इसके विरोध में जिले भर के वकीलों ने हड़ताल कर रखी है, ऊधम सिंह नगर में जिला न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक बैठक कर इसे बिल को वकीलों के मौलिक अधिकारों का हनन क़रार देते हुए इसका विरोध किया,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक अधिवक्ताओं ने कहा कि ये संशोधन अधिनियम अधिवक्ताओं पर जबरदस्ती लदाने का प्रयास किया जा रहा है केन्द्र सरकार इस विधेयक में जो संशोधन करने जा रही है उससे साफ है कि सरकार इस विधेयक के जरिए से अधिवक्ताओं की आजादी को खत्म करने का काम करना चाहती है वक्ताओं ने कहा कि धारा 19 (1) ए के मुताबिक जो बोलने की स्वतंत्रता दी गई है उस पर सरकार द्वारा अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है इस अधिनियम के मुताबिक वकीलों की आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है वक्ताओं ने कहा कि वकील जब किसी मामले बहस (जिरह) करता है तो बहुत सी बार अक्रामक रुख़ इख्तियार करना पड़ता है लेकिन इस संशोधन अधिनियम के बाद वकीलों में भय पैदा हो जाएगा इस दौरान सभा को अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों सहित अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया, संचालन एडवोकेट सर्वेश कुमार सिंह ने किया, इस दौरान वरिष्ठ एडवोकेट नरेश रस्तोगी, धर्मेन्द्र शर्मा, अमित छाबड़ा, शाहिद हुसैन, नीरज कुमार, सुरेन्द्र गिरधर अमनदीप कौर,डी एन जयसवाल, मुकेश मिश्रा, सचिन गंभीर, सीपी जोशी,पियुष पंत, सतपाल सिंह, जसवंत सिंह, प्रवीण गोस्वामी, मनोज कुमार, अख्लाक अहमद बस, होमी जहांगीर, परवेज आलम, विक्रत सिंह, महेश बब्बर, संतोष राठौड़,वतन जोशी, संजीव फोगाट,कमल चिल्लाना सुशील मेहता,उमा गख्खर, संकेत कुमार, जसवंत सिंह, सरिता रस्तोगी, आसमां अंसारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles