Dehradunउत्तराखण्ड

Uttrakhand:-मंत्रिमंडल की बैठक में कई प्रस्ताव पर लगी मोहर ,शराब नीति पर भी बदलाव, राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

Ad

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें 17 प्रस्ताव आए। सीएम की घोषणा के तहत उत्तराखंड आंदोलन और सांस्कृतिक विरासत का इतिहास कक्षा 6 से 8 तक हमारी विरासत एवं विभूतियां पढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसके साथ ही धामी कैबिनेट कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सोमवार को कैबिनेट समाप्त होने के बाद सचिव मुख्यमंत्री व गृह शैलेश बगोली ने जानकारी दी। एक नज़र कैबिनेट के बड़े फैसलों पर*-राज्य कर्मियों के लिए शिथिलीकरण का लाभ एक बार मिलेगा। कुछ नियमावली में शिथिलीकरण की व्यवस्था है। ये सभी कर्मचारियों के लिए लागू हो गई है। 50% तक छूट।-राज्य संपत्ति विभाग की समूह-क व समूह-ख की सेवा नियमावली को अनुमोदन।-मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना लागू करने पर कैबिनेट की मंजूरी। स्वरोजगार के लिए 2 लाख रुपये तक मिलेंगे।-पेंशन एवं हकदारी निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के 13 पद सृजित करने पर।-उत्तराखंड में यूपीएस लागू करने पर कैबिनेट की मंजूरी। जो कर्मचारी चाहेंगे, वो इसमें आ सकेंगे।-स्टाम्प व निबंधन विभाग में 213 से बढ़कर पड़ 240 हुए।-अपर पुलिस अधीक्षक उच्चतम वेतनमान की नियमावली को मंजूरी।-ट्राउट प्रोत्साहन योजना मंजूर। 200 करोड़ की योजना। मत्स्य पालकों को 5 साल तक इनपुट दिया जाएगा।-कार्मिक : रिवोल्विंग फंड इस्तेमाल करने की नियमावली को मंजूरी।- उधमसिंह नगर की प्रयाग फार्म की 1354 एकड़ भूमि इंडस्ट्री को दी जाएगी।- -एकीकृत स्वयं सहायता योजना। 2.3 करोड़ सीएलएफ के लिए।-गौला, कोसी, दाबका नदियों में सुरक्षा एवं सीमांत शुल्क आदि को रिवाइस किया गया।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles