उत्तराखण्डकालढूंगीज़रा हटके

Kaladhungi:-कार्यकर्ताओ संग विधायक भगत ने सुनी पीएम मोदी की मन की बात

Ad

विधानसभा कालाढूंगी मे यहाँ सुनी पीएम मोदी की मन की बात सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 120वें संस्करण को विधानसभा कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत जी ने रामणी आनसिंह में बूथ संख्या 185 में बूथ अध्यक्ष श्री त्रिभुवन सिंह अधिकारी जी के निवास पर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

इस अवसर पर मा० प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों को चैत्र नवरात्र एवं नव संवत्सर की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का प्रसारण शुरू किया।

मन की बात कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री संदीप सनवाल , प्रकाश पटवाल , प्रदीप उपाध्याय , केदार सिंह खाती , कुंवर धामी , किरन प्रकाश , मंजू पंवार , कमला बिष्ट आदि भाजपा के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय जन उपस्थित रहे।

Related Articles