Nanakmatta:-बदमाशों ने 50 तोला सोना और करीब 50 हजार रुपए की नगदी लूटी पुलिस ने शुरू की तफ्तीश


ऊधम सिंह नगर – जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहें हैं लेकिन इसके बावजूद भी जिले में कानून से बेखौफ बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में फिर एक बार लूट की एक घटना सामने आई है, नानकमत्ता थाना क्षेत्र में शनिवार को एक लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया और बदमाश ने एक व्यक्ति जिसका नाम शाहीन ज़माल है उससे करीब 50 तोलें सोना और करीब 50 हजार रुपए की नगदी लूट ली और मौके से भाग खड़ा हुआ इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बदमाश पर शिकंजा कसने और उसकी पहचान करने में जुट गई है बीते शनिवार की देर रात अपर पुलिस अधीक्षक नगर उत्तम सिंह नेगी और पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत के मौका ए वारदात पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत और थाना प्रभारी उमेश कुमार के साथ मिलकर पुलिस की टीमों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगालानी शुरू कर दी शहर के वार्ड नंबर 03 में स्थिति बाला जी मंदिर के नजदीक स्वास्थ्य महकमे से सेवानिवृत्त हो चुके थे थे अहमद और शाहीन ज़माल यही रहते हैं शनिवार को दोनों बाजार साईकिल से गये थे उनके मार्केट जाने के कुछ देर बाद से तीन लोग उनका पीछा करते हुए घर में जा घुसे उनकी पत्नी को बंधक बनाकर घर में रखी अलमारी से 50 तोला सोना और करीब 50 हजार रुपए नगद लूट कर मौके से भाग खड़े हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र में डेरा डाल दिया है थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि उच्च पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई है और इस मामले में एस ओं जी को सक्रिय कर दिया गया है, पुलिस हर पहलू पर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है और बदमाशों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं उन्होंने बताया कि बदमाश पैदल पीड़ित के घर पर पहुंचे थे और लूट को अंजाम देने के बाद पैदल ही वापस लौट गए थे पुलिस उस वाहन को लेकर भी बारीकी से पड़ताल कर रही है जिससे बदमाश आए थे पुलिस को संदेह है कि बदमाश काफी दिनों से रेकी कर रहे थे थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को अभी तक पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।