New delhi:- ड्रीम लाइफ स्कैम से रहे सावधान, लालच में गवाह देंगे अपने साथ साथ औरों के भी पैसे. पड़े पूरी ख़बर
News by desk:- साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है लेकिन साइबर अपराधी दिन प्रतिदिन नई से नई योजना लाकर जनता को ठग रहे है ओटीपी से खाते से पैसे उड़ाने में अब ठग कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहे है लेकिन अब साइबर अपराधियों ने नई खोज की है।
आइए बताते है आपको ठगी का नया तरीका विस्तार से
साइबर ठगो द्वारा कथित वेबसाइट के माध्यम से लोगो ठगा जा रहा है ठगो द्वारा ड्रीम लाइफ प्राइवेट लिमिटेड नाम से वेबसाइट बनाई गई है जिसमें पहले चरण में आपको फ्री में आईडी बनाने को कहा जाता है फिर आपको पहला टास्क दिया जाता है जिसमें आपको एक विज्ञापन देखना होता है उसमें आपको 250 रुपए देने का दावा किया जाता है फिर दूसरे टास्क में आपको टेलीग्राम ग्रुप को फॉलो करने को किया जाता है उसमें आपको 450 रुपए देने का दावा किया जाता है फिर शुरू किया जाता है नजर बंदी का खेल जिसमें आपको अपनी आईडी से लोगो को जोड़ने को कहा जाता है जिसमें प्रति आईडी 450 रुपए देने का दावा किया जाता है और लालच में आप खुद स्कैम में ये सोच के फंस जाते है कि मेरे पास से क्या जा रहा है और आईडी बनाते चले जाते है।
कैसे हो जाते है स्कैम का शिकार
ठगो द्वारा 949 की राशि आपसे KYC के नाम पर ली जाती है और आप सोचते है कि ये तो बहुत छोटी राशि है और हमारी आईडी में तो हज़ारों लाखों रुपए है फिर आपका विड्रॉल खोले जाने का दावा किया जाता है लेकिन वहां फिर एक टास्क आपके सामने आ जाता जिसमें आपको 3 और लोगो की KYC कराने को कहा जाता है और ऐसे ही आपके साथ स्कैम हो जाता है।
949 तो छोटी राशि है?
रोज़ मेहनत कर के पैसे कमाने वाले के लिए ये बहुत बड़ी राशि है लेकिन गवाने वाला ये सोचता है कि में इतनी छोटी राशि के लिए क्यों झंझट में पड़ूं लेकिन 949 की राशि से ही ठग करोड़ों रुपए कमा लेते है और हज़ारों लाखों लोग इनका शिकार हो जाता है।
ठगी में भी दिया जाता है डिस्काउंट
ठगो द्वारा कहा जाता है कि हमारा पैकेज 6200 का लेकिन हम आपको डिस्काउंट दे रहे है और आपसे बहुत छोटी राशि ले रहे है निवेश के रूप में ले रहे है देने वाले को लगता है कि चले भी गए तो क्या हो जाएगा और ठगो द्वारा छोटी ही राशि ली जाती है ताकि शिकार होने वाले व्यक्ति को कोई शक ना हो .
टेलीग्राम ग्रुप में दिखाए जाते है झूठे विड्रॉल स्क्रीनशॉट
ठगो द्वारा अपने सोशल मीडिया ग्रुपों में कुछ विड्रॉल के झूठे स्क्रीनशॉट डाले जाते है जिस से ठगी में आसानी मिल सके और लोग जल्दी से ठगी का शिकार हो सके।