अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डराष्ट्रीय

News desk:-क्रिप्टो करेंसी के नाम से लोग हो रहे ठगी का शिकार, लाखों का लालच दे कर करोड़ों की ठगी की साजिश,कोन है ये मास्टर माइंड जो हल्द्वानी में रहे कर चला रहा है ठगी का नेटवर्क….पड़े हमारी ये रिपोर्ट।

Ad

न्यूज डेस्क:- हल्द्वानी को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र की आर्थिक राजधानी माना जाता है। पिछले एक दशक की ही बात करें तो हल्द्वानी शहर ने विकास और संभावनाओं के नए और ऊँचे आयामों को हासिल किया है। मगर जितनी तेजी से हल्द्वानी विकास की राह में अग्रसर हो रहा है उतनी ही तेजी से अन्य राज्यों के ठग इस शहर को अपना शिकार भी बनाते जा रहे हैं। आज हम ऐसी ही एक ठगी से अपने दर्शकों को रूबरू कराएंगे और बताएंगे कि आखिर किस तरह क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोग हो रहे हैं ठगी का शिकार

क्रिप्टोकरंसी के नाम पर चल रहे स्कैमों से कोई अनजान शायद ही होगा। इस वक्त लोग इसी क्रिप्टो करेंसी के कारण काफी ठगी का शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया व अन्य डिजिटल माध्यम से लोगों को लुभाया जा रहा है। मार्केट में इस वक्त कई कॉइन आ चुके हैं जो कि आपको बताते हैं कि कौनसी क्रिप्टो करेंसी कितनी फायदेमंद है और फिर शुरू होता है डाउन लाइन का खेल। आप एक व्यक्ति को जोड़ते हैं और उसके बाद उससे कहा जाता है कि तुम शोरूम से एक नई मोटरसाइकिल या कार निकालो तुम्हें मैनेजर या एग्जीक्यूटिव या कोई भी अन्य पद दे दिया जाएगा। उसकी फोटो को सोशल मीडिया से वायरल किया जाए और आम जनता को लुभाकर करोड़ों का पैसा दिखाकर विदेश यात्रा का लालच देकर और भी अन्य तरह की संभावनाओं से जनता को लुभाने की कोशिश की जाती है। इन सब चीजों को देखकर आम लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। आपको बता दें कि इनकी अपनी वेबसाइट भी हैं जिस पर डॉलर में पैसे अंकित किए गए हैं लेकिन वास्तव में ना तो उसे विड्रोल किया जा सकता है और ना ही उसका सही दाम मिल रहा है। ऐसा ही उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी कुछ लोगों द्वारा ठगी की जा रही है। कई लोग अब तक ठगी का शिकार हो चुके है और कुछ कर भी नहीं पा रहे है। उनको डर है कि कही हमारा पेज डूब ना जाए और वो इसकी पुलिस में शिकायत भी नही कर पा रहे है। यह लोग इतने शातिर हैं कि यह अपने बड़े-बड़े सेमिनार बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल में कर रहे हैं और साथ ही संतों द्वारा विदेश यात्रा भी की जा रही है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों को लुभाया जा रहा है। मगर हकीकत ये है कि ना ही समय पूरा होने पर कॉइन रिलीज कर रहे है और ना ही कोई सही उत्तर दे रहे है । जनता को नई नई गाड़ियां खरीद कर दिखा कर लोभांवित किया जा रहा है। कॉइन में कोई ऐसी कमाई नही है बस डाउन लाइन में लगा कर लोगो से कमीशन का कारोबार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के माध्यम से हम आपसे यही अपील करते हैं कि अगर आप भी ऐसी ही किसी ठगी का शिकार हैं तो तुरंत साइबर पुलिस से शिकायत करें ताकि आपके साथ साथ ऐसी ठगी भविष्य में होने से बच सकें।

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles