अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

News desk:- भारत के इस लड़के ने दी पाकिस्तान की आयशा को धड़कन… सफल रहा हार्ट ट्रांसप्लांट ..पड़े पूरी खबर

News desk:- पाकिस्तानी के कराची की रहने वाली 19 साल की आयशा का दिल ठीक से काम नहीं कर पा रहा था आयशा के हार्ट पंप में लीकेज हो गई थी और और उनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे इलाज में करीब 35 लाख रुपए का खर्च आ रहा था आपको बता दे की वह 10 साल से दिल की बीमारी से पीड़ित थीं. 18 महीने तक व भारत में रहीं.

इलाज के लिए उन्हें एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसका हार्ट ट्रांसप्लांट किया. आयशा का हार्ट ट्रांसप्लांट पूरी तरह से फ्री में किया गया. इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक आयशा की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

मुफ्त में हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट

आयशा के परिवार ने ऐश्वर्यम ट्रस्ट से संपर्क किया उन्होंने उनका इलाज मुफ्त में कराया है 

किसने दी आयशा को धड़कन 

आपको बता दे की तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रहने वाले भारतीय लड़के ने आयशा को नई जिंदगी दी है। आयशा का उपचार पूरा होने के बाद वो अपने घर कराची चली जाएगी.

Related Articles