हल्द्वानी:- नगर निगम पर उठे सवाल: हर शनिवार सड़क पर लगने वाला बाज़ार क्यों नहीं हटता?क्या निगम और ठेकेदार के बीच……..


हल्द्वानी:- सड़क पर हर शनिवार लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई।
सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत के निस्तारण में एक अधिकारी ने लिखा कि “पुलिस की मदद से हर शनिवार बाज़ार हटवाया जाता है” और शिकायत को बंद करने की भी संस्तुति की गई सवाल यह है कि जब कार्रवाई हो रही है तो फिर बाज़ार हर शनिवार सड़क पर क्यों लग रहा है?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन और ठेकेदार के बीच मिलीभगत के कारण यह अव्यवस्था बनी हुई है। लोगों का कहना है कि निगम अधिकारियों को फोन करने पर वे कॉल तक रिसीव नहीं करते और न ही मौके पर पहुंचते हैं।
ठेकेदार पर हो रही “मेहरबानी” और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सड़क जाम, राहगीरों को परेशानी और कानून व्यवस्था की अनदेखी का यह मामला अब शहरवासियों के सब्र का इम्तिहान ले रहा है।


