उत्तराखण्डज़रा हटकेहरिद्वार

तमंचे संग रील बनाना पड़ा महंगा, सोशल मीडिया का एक्शन हीरो चढ़ा पुलिस के हत्थे

Ad

हरिद्वार – हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मामला 24 सितंबर की रात का है, जब एक युवक द्वारा तमंचे के साथ बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना पुलिस को मिली। शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 सितंबर की सुबह कांगड़ी से आगे चंडीघाट की ओर निर्माणाधीन हाईवे के पास से आरोपी युवक को दबोच लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान राज उर्फ नरदेव (19 वर्ष) पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम चंदौसी, थाना फतेहगढ़, जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी माही रेस्टोरेंट, ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर और वह मोबाइल फोन बरामद किया जिससे रील पोस्ट की गई थी।

आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत और होमगार्ड नितिन कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad

Related Articles