उत्तराखण्डक्राइमभीमताल

“भीमताल पुलिस व SOG का नशे पर बड़ा वार, 31.78 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार”

Ad

नैनीताल – अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमताल पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने चैकिंग के दौरान एक युवक को 31.78 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोच लिया।

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद भर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आदेश के क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक श्री जगदीश चन्द्र और सीओ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष भीमताल श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

02 अक्टूबर को अमृतपुर गेट, भीमताल रोड पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नीरज मेहरा (23 वर्ष), निवासी वैलजली लॉज, वार्ड नं. 3, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 31.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक सुरेश (निवासी बहेड़ी, जिला बरेली, हाल निवासी हल्द्वानी) से खरीदी थी। पुलिस ने सुरेश के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

नीरज मेहरा पुत्र मोहन सिंह मेहरा, उम्र 23 वर्ष, निवासी हल्द्वानी।

बरामदगी

31.78 ग्राम अवैध स्मैक।

गिरफ्तारी टीम

1. थानाध्यक्ष भीमताल – श्री संजीत राठौड़

2. उ०नि० महेन्द्र राज सिंह

3. कानि० भुपेन्द्र ज्येष्ठा (SOG)

4. कानि० संतोष बिष्ट (SOG)

5. कानि० मनोज पंत (थाना भीमताल)

6. कानि० रविशंकर पाठक (थाना भीमताल)

Ad Ad Ad

Related Articles