उत्तराखण्डज़रा हटकेलालकुआं

Lalkuan:-गैस की कालाबाजारी और गैस रिफिलिंग के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान”होगा मुकदमा दर्ज

Ad

लालकुआं – खाद्य आपूर्ति विभाग क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग और अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ जल्द ही विशेष अभियान शुरू करेगा। यहां अभियान क्षेत्र की हर गली-मोहल्ले में चलाया जाएगा। इसके लिए विशेष जांच दल गठित किया जा रहा है जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित काठयत करेंगे। यहां दल अभियान में अवैध रूप से छोटे गैस सिलेंडरों में एलपीजी भरकर बेचने वाले दुकानदारों ऑटो रिक्शा या अन्य वाहनों के एलपीजी ईंधन टैंक में एलपीजी रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई करेगा।।

बताते चलें कि लालकुआं क्षेत्र में अवैध रिफिलिंग का कारोबार जोरों पर है। प्रशासन, पुलिस और खाद्य आपूर्ति एवं जन वितरण विभाग की नाक के नीचे घरेलू गैस सिलेंडरों से हैंडी गैस सिलेंडरों में गैस भरने काम जारी है।

अवैध रिफिलिंग का धंधा क्षेत्र की हर गली-मोहल्ले की कई दुकानों में बेरोकटोक जारी है। इस बात का अंदाजा इस लिए भी लगाया जा सकता है कि उपभोक्ता पांच किलोग्राम का छोटा सिलिंडर एजेंसी और दुकानों से खरीदने के बाद दोबारा एजेंसी में रिफिल करने कम संख्‍या में पहुंचते हैं। जबकि दुकानों में सिलिंडर को रिफिल‍िंग कराना सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील और गैर कानूनी है। ऐसा नहीं कि रिफिलिंग सिर्फ छोटे सिलेंडरों में की जा रही है रिफिलिंग तो ऑटो रिक्शा सहित अन्य वाहनों में हो रही है ऐसे में लालकुआं आपूर्ति विभाग ऐसे दुकानों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा कर रहा है।

इधर लालकुआं आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक मोहित काठयत ने कहा कि क्षेत्र में गैस रिफिलिंग के खिलाफ समय समय पर छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि कुछ जगहों पर अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है जिसके खिलाफ जल्द ही छापेमारी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों को किसी भी किमत बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles