उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ad

Haldwani:-सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 जनवरी से प्रारंभ हुए सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हल्द्वानी में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे एसएसपी नैनीताल डॉ० मंजुनाथ टी०सी० ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी क्राइम नैनीताल डॉ० जगदीश चन्द्र के नेतृत्व में निकली इस रैली में सीपीयू, यातायात पुलिस, पेट्रोल कार, हल्द्वानी सर्किल के थानों की चीता मोबाइल, हाइवे पेट्रोल वाहन शामिल रहे और रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हाइडल गेट से वापस लौटकर पुलिस बहुउद्देशीय भवन पर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से स्थानीय नागरिकों व वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग तथा सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहने की अपील की गई, वहीं रैली के उपरांत हल्द्वानी के प्रमुख चौराहों पर पुलिस टीमों द्वारा जागरूकता पंपलेट व बैनर वितरित कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, सीओ हल्द्वानी श्री अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री महेश चंद्रा सहित यातायात पुलिस, सीपीयू एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा, जबकि जनपद के सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में भी सड़क सुरक्षा माह के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Ad

Related Articles