उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-ऑपरेशन सेनेटाइज” के तहत पुलिस का महाअभियान, एसएसपी पी एन मीणा ने खुद संभाली कमान

Ad

हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए “ऑपरेशन सेनेटाइज” के तहत व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्वयं मैदान में उतरकर सत्यापन अभियान का नेतृत्व किया। अभियान के दौरान 1830 लोगों की पहचान की गई, जिसमें से 48 लोगों को पुलिस अधिनियम के तहत दंडित किया गया, जबकि 22 लोगों पर सत्यापन न कराने पर 10-10 हजार रुपये के जुर्माने के साथ कुल 2 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। एसएसपी नैनीताल ने स्टेडियम और आसपास के इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। झुग्गी-झोपड़ियों और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सत्यापन की कार्रवाई की गई। सत्यापन टीमों की तैनाती कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिससे असामाजिक तत्वों की पहचान की जा सके और सुरक्षा चाक-चौबंद हो सके। अभियान के तहत चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जो अपराधियों पर शिकंजा कसने और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से सक्रिय रहीं। जवाहर नगर, टनकपुर रोड, रेलवे स्टेशन, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, चिराग अली मजार क्षेत्र, इंदिरा नगर फाटक, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव, रोडवेज वर्कशॉप, रेलवे स्टेशन, कॉलटैक्स, शीशमहल, हाईडिल तिराहा समेत कई इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, ढाबे, और फड़-फेरी वालों का भी सत्यापन किया गया ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि पुलिस की नजरों से बच न सके। इस अभियान के तहत मौके पर ही 1830 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 48 को पुलिस अधिनियम के तहत दंडित किया गया। वहीं, 22 लोगों द्वारा सत्यापन न कराए जाने पर 10-10 हजार रुपये के जुर्माने के साथ कुल 2 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। नैनीताल पुलिस ने इस कार्रवाई से स्पष्ट कर दिया कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही को सख्ती से रोका जाएगा। इस व्यापक सत्यापन अभियान में नैनीताल पुलिस के एसएसपी पीएम ने खुद कमान संभाली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में सुरक्षा से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन के मौके पर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। इस सत्यापन अभियान में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडेय, सीओ लालकुंआ दीपशिखा समेत कई थानों की पुलिस टीम, IRB, SSB और ITBP के सुरक्षाबल तैनात रहे।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles