Uttarakhand:-प्रदेश में डिजिटल क्रांति की शुरुआत — ‘डिजिटल उत्तराखंड’ एप और 66 नई सरकारी वेबसाइट्स का शुभारंभ


Uttarakhand:-प्रदेश में डिजिटल क्रांति की शुरुआत — ‘डिजिटल उत्तराखंड’ एप और 66 नई सरकारी वेबसाइट्स का शुभारं
उत्तराखंड – मुख्य सेवक ने सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ‘डिजिटल उत्तराखंड’ एप का उद्घाटन किया गया, जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस” के संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम कदम है।
शुभारंभ कार्यक्रम में सुरक्षित, स्केलेबल और सुगम्य (S3Waas) प्लेटफॉर्म आधारित 66 वेबसाइट्स, नगरीय क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाले वाहनों के लिए विकसित वेब एप, 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई आधारित नवाचार और अतिक्रमण की निगरानी के लिए वेब आधारित एप्लीकेशन का भी उद्घाटन किया गया।
‘डिजिटल उत्तराखंड’ एप के माध्यम से नागरिक घर बैठे विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि आधुनिक तकनीक के जरिये अधिक से अधिक लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।


