उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

नशा तस्करी पर STF का खुलासा: देहरादून में दो आरोपी हेरोइन के साथ दबोचे गए

Ad

देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को हेरोइन के साथ दबोच लिया। रायवाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में की गई इस कार्रवाई में 151 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी ऐजाद खान और देहरादून निवासी नूर आलम शामिल हैं।पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय हैं और स्कूल-कॉलेज के छात्रों से लेकर नशे के आदी व्यक्तियों तक ड्रग्स की छोटी-छोटी पुड़िया सप्लाई करते थे। तस्करों ने बताया कि माल वे उत्तर प्रदेश के बदायूं से लेकर आते थे और यहां मोटे मुनाफे के लिए बेचते थे। एसटीएफ की इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी सफलता माना जा रहा है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने साफ कहा है कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या एसटीएफ को दें।

Ad Ad Ad

Related Articles