Haldwani:-मंडी प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन, 15 दिन में समाधान का आश्वासन


हल्द्वानी – मंडी प्रशासन की कथित जनविरोधी नीतियों और लंबित मांगों को लेकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में गुरुवार को व्यापारी संगठनों का आक्रोश दिखाई दिया। आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन और मर्चेंट एसोसिएशन गल्ला मंडी के संयुक्त आह्वान पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए मंडी व्यवस्था को अव्यवस्थित और व्यापार के लिए घातक बताया। व्यापारियों का कहना है कि मंडी परिसर में अनावश्यक निर्माण से जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे किसानों के कृषि उत्पाद समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने मंडी में दुकानों और गोदामों के निर्माण पर रोक, लंबित लीज-रेंट और गोदाम किराये की वसूली, लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने, फुटकर व्यवसायियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने और प्रवेश-निकास व्यवस्था को सुचारु करने की मांग उठाई। साथ ही लगभग 40 वर्ष पुरानी जर्जर दुकानों के पुनर्निर्माण और ऊपरी मंजिल की अनुमति, दुकान-विहीन लाइसेंसधारियों के लिए नई मंडी या बाईपास क्षेत्र में दुकानों के आवंटन की भी मांग रखी गई। प्रदर्शन की सूचना पर नवीन मंडी हल्द्वानी के सभापति एवं सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल, और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की।प्रतिनिधियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से 15 दिनों के भीतर मुलाकात कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना धरना फिलहाल 15 दिन के लिए स्थगित करने और पुनः व्यापार शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान व्यापारियों ने मंडी विवरण बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू को हटाने की मांग भी जोरदार ढंग से उठाई। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए मंडी क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा, हालांकि वार्ता के बाद स्थिति सामान्य हो गई। अब सभी की निगाहें आगामी 15 दिनों में होने वाली कार्रवाई और शासन स्तर पर लिए जाने वाले फैसलों पर टिकी हैं।





