उत्तराखण्डज़रा हटकेपंतनगर

Pantnagar:-पंतनगर में शुरू हुआ 17वां कृषि विज्ञान सम्मलेन 22 फरवरी आयोजित तक होगा आयोजन

Ad

पंतनगर – पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 17वा कृषि विज्ञान सम्मलेन 22 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन में देश विदेश से करीब साढ़े तीन सौ वैज्ञानिक और कृषि संस्थाओं से जुड़े अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं इसके अलावा देश भर के प्रगतिशील किसान भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं सम्मलेन के दौरान कुल 10 सत्र आयोजित किए गए हैं जिनमें खेती को अधिक उन्नत बनाने और पहाड़ों इलाकों में कृषि के विकास पर खास बातचीत की जा रही है उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह के निर्देशन में उत्तराखंड में मौन पालन को बढ़ावा देने पर भी गहनता से विचार विमर्श किया जा रहा है विदेशी वैज्ञानिकों के साथ संवाद के लिए एक अनुवादक की भी व्यवस्था की गई है जिससे किसान अपनी जटिल समस्याओं का निस्तारण पा सकें इस सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने किया जबकि समापन प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया जाएगा 21 फरवरी यानी आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस सम्मेलन में शामिल होने आ सकते हैं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रिकाडेड स्पीच को भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles