उत्तराखण्डज़रा हटके

UKSSSC पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा,SIT के हत्थे चढ़ी वो महिला, जिसने सोशल मीडिया पर मचाई थी सनसनी

Ad

देहरादून – स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद मलिक की बहन साबिया (उम्र 35 वर्ष, निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार) को गिरफ्तार किया है। साबिया पर आरोप है कि उसने नकल कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र के फोटो बाहर भेजे और उन्हें हल करवाने की कोशिश की। 21 सितंबर को UKSSSC द्वारा कराई जा रही स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद आयोग ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल SIT का गठन किया। जांच में पता चला कि प्रश्नपत्रों के फोटो टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत सुमन तक पहुंचे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये फोटो खालिद मलिक की बहन साबिया ने भेजे थे। जांच के अनुसार, साबिया को अपने भाई के परीक्षा में शामिल होने की पूरी जानकारी थी। इसके बावजूद उसने प्रश्नपत्रों की तस्वीरें सुमन को भेजीं और उनसे उत्तर हासिल करने की कोशिश की। यही नहीं, बाद में इन प्रश्नों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर परीक्षा प्रणाली को विवादित बनाने का प्रयास भी किया गया। SIT ने साक्ष्यों के आधार पर साबिया की संलिप्तता पुख्ता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान सुमन और अन्य संदिग्धों की भूमिका भी उजागर हुई है। पुलिस का कहना है कि यदि प्रश्नपत्र आउट होने की जानकारी समय रहते आयोग या पुलिस को दी जाती तो आरोपियों को परीक्षा केंद्र से ही गिरफ्तार किया जा सकता था। अब पुलिस की टीम मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Ad Ad Ad

Related Articles