उत्तराखण्डज़रा हटकेपंतनगर

(पंतनगर) दो शोध छात्राओं को उत्कृष्ट शोध पर इस कंपनी ने किया सम्मानित

Ad

विसुवियस इंडिया ने दो शोध छात्राओं को सीएसआर के तहत किया सम्मानित

पंतनगर,रोहित खंडेलवाल, निदेशक, ह्यूमन रिसोरसेस, विसुवियस इंडिया लिमिटेड जो कि 1996 बैच के कृषि महाविद्यालय के छात्र रहे हैं, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में पीएचडी के अंतिम वर्ष के दो होनहार छात्राओं सुश्री प्रियंका परिहार और सुश्री गरिमा अग्रवाल को कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक को रू. 15000 का चेक देकर सम्मानित किया।

दोनों छात्राएं जैव प्रौद्योगिकी विधि से क्रमशः गेहूं और गन्ना में शोध कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर कार्यवाहक अधिष्ठाता कृषि डा. रोहिताष्व सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. ए.एस. जीना, विभागाध्यक्ष आनुवांषिकी पादप प्रजनन विभाग डा. जे.पी. जायसवाल, प्राध्यापक सस्य विज्ञान, डा. विपिन ध्यानी उपस्थित थे।

इस उपलब्धि के लिए कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान और अधिष्ठाता कृषि डा. सुभाष चन्द्र, निदेशक शोध डा. ए.एस. नैन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी और डा. जे.पी. जायसवाल द्वारा कम्पनी के इस प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Related Articles