उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस — नैनीताल डीएम सहित 44 आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले


देहरादून – उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
कार्मिक एवं सतर्कता विभाग (अनुभाग-01) द्वारा जारी आदेश संख्या 856-XXX-1-2025 के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय वन सेवा (आईएफएस), राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) और सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को अपने वर्तमान पदों से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए तथा उन्हें अपने नए कार्यस्थल पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही, पदभार ग्रहण करने के उपरांत सभी अधिकारियों को इसकी सूचना शासन को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह आदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। शासन का यह कदम प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुचारु एवं प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






