उत्तराखण्डदुर्घटनाहल्द्वानी

Haldwani:-मंडी चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल, कार के उड़े परखच्चे

Ad

उत्तराखंड के हल्द्वानी से इस वक़्त की एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बरेली रोड पर मंडी चौकी क्षेत्र में मिलन बैंक्वेट हॉल के पास सुबह करीब तीन बजे कार संख्या यूके 02 ए9035 दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह भयानक हादसा किसी अज्ञात वाहन से टकराने के बाद हुआ है, हादसा इतना खतरनाक था कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बागेश्वर निवासी गुरु जोशी पुत्र भुवन चंद जोशी और बागेश्वर निवासी संजीव कुमार चौबे पुत्र पूरन चंद्र के रूप में हुई है। जबकि हादसे में बागेश्वर निवासी हिमांशु कुमार घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles