उत्तराखण्डउधम सिंह नगरज़रा हटके

Uttarakhand:-मुख्यमंत्री धामी ने जनता की समस्याएं सुनी, त्वरित समाधान के निर्देश दिए

Ad

उत्तराखंड – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानि बुधवार को लोहिया हेड स्थित अपने कैंप कार्यालय में जन सुनवाई की और आम नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अमले एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य मंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा,

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जन सुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं जैसे सड़कों की खराब स्थिति, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं एवं शिक्षा संबंधी मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने तथा जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

Related Articles