उत्तराखण्डक्राइम

Uttrakhand:- 02 शातिर चोरो को 08 मोटर साईकिल, 01 आईफोन व 02 नाजायज चाकू के साथ काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ad

एसएसपी ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा  के निर्देशानुसार अपराध तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।

दिनाक 05.11.2024 को वादी रोहताश कुमार शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी आई.आई.एम. कुण्डेशवरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने लिखित तहरीर से अवगत कराया कि दिनांक 04.11.24 को उसने अपनी मोटर साइकिल बजाज प्लसर रजि० नम्बर DL-SSBV-4342 को रात्रि में अपने घर के बाहर खड़ा किया था जो प्रातः घर के बाहर खड़ी नहीं मिली उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 421/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनाक 05.11.2024 को वादी नितेश पन्त पुत्र हरीश चन्द्र पन्त निवासी आई.आई.एम. कुण्डेशवरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने लिखित तहरीर से अवगत कराया कि उसने दिनांक 30.10.24 को अपनी मोटर साइकिल पैशन प्लस रजि० नम्बर UP-65-AC-8528 को आई.आई.एम. पार्किंग में खड़ी कर दिपावली की छुट्टी पर घर चला गया था दिनांक 04.11.24 को वापस आया तो उसकी मोटर साइकिल उक्त स्थान पर नहीं मिली उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-422/2024 धारा 303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनाक 06.11.2024 को वादी श्री हरीश चन्द्र पाण्डे पुत्र जयकिशन निवासी भट्ट कालौनी कुण्डेशवरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने लिखित तहरीर से अवगत कराया कि दिनाक 29.10.24 को अपनी मोटर साइकिल टी०वी०एस० स्पोर्टस रजि० नम्बर UK-18 A-1445 को घर के सामने खडी की थी जिसको अज्ञात व्यक्ति

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles