उत्तराखण्डक्राइम

Uttrakhand:-पुलिस को मिली बड़ी सफलता 1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

Ad

पुलिस ने 1 किलो 10 ग्राम चरस व एक मोटर साइकिल समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर – एसएसपी उधामसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार लगातार अवैध नशे के कारोबारियों पर लगातार तंज कसी जा रही है। अवैध नशा/अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी एवज में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ ने लगभग एक किलो चरस के साथ एक शातिर नशा कारोबारी को किया गिरफ्तार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा वर्तमान में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नगर रुद्रपुर के निर्देशन में जनपद उधम सिंह नगर की कोतवाली रुद्रपुर SOG/ANTF टीम को जनपद उधमसिंहनगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर दिनांक 11/5/2024 को सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर,प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर व प्रभारी SOG/ANTF उधमसिंहनगर के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग के दौरान रुद्रपुर क्षेत्र में रामपुर रोड के पास मोटरसाइकिल सवार तस्कर शंकर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी पचनाई पोस्ट अमोड़ी थाना लोहाघाट चंपावत को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। वहीं पूछताज मे तस्कर ने बताया कि मैं यह चरस अपने गांव से छोटे-छोटे टुकड़ों में इकट्ठा कर रुद्रपुर में बेचने का काम करता हूं। तस्कर के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। एसएसपी ऊधमसिंहनगर महोदय ने तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles