उत्तराखण्डराजनीति

Uttrakhand:-जंगली जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन…बोले

रिपोर्ट:- आरिश सिद्दीकी 

लालकुआं – जंगल में जंगली जानवरों के पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के संबंध में कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसियों ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से प्रमुख सचिव फॉरेस्ट को ज्ञापन भेजा इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जंगल में जंगली जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की वजह से वह आबादी बहुल क्षेत्र में आ रहे हैं जिससे की जान माल का खतरा बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व एक जंगली भालू भी आबादी क्षेत्र में आ गया जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। ऐसे में वन विभाग जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करते हुए जंगल मे पेयजल की व्यवस्था जल्द करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने के बाध्य होगी। वही तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कहा कि उन्हें ज्ञापन मिला है इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles