Uttrakhand /haldwani:-एमबीपीजी कालेज में लोकसभा मतदान की मतगणना को लेकर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने की समीक्षा ।पड़े पूरी खबर…..
हल्द्वानी:- मतगणना भवन की समस्त व्यवस्थाओं जैसे काउंटिंग हॉल, काउंटिंग टेबल, कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं की विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में समय पहले कर ली जाए। उन्हांने यह भी कहा कि मतगणना हेतु काउंटिग हॉल एवं काउंटिग टेबल के सम्बन्ध में प्रत्याशियों एव जनप्रतिनिधियोंं को भी सूचना देना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना केंद्र के कक्षों की व्यवस्थाओं का एवं स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी समय-समय पर किया जाना आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि सभी विधानसभाओं की मतगणना हेतु कक्षों में प्रत्येक विधान हेतु 14-14 टेबल लगाई जायेंगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह मीणा उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चैहान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजयेयी, नोडल अधिकारी मतदान हिमांशु जोशी, सभी विधान सभाओं के सहायक रिटर्निंग आफीसर मौजूद रहे।