उत्तराखण्ड
Uttrakhand:- प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, वनाग्नि के लिहाज से राहत भरी खबर…
News desk:-नैनीताल जिले व प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने अपना मिजाज़ बदला है तेज हवा के साथ आसपास के इलाकों में बारिश तापमान में गिरावट आई है ।वनाग्नि के लिहाज़ से भी ये राहत भरी ख़बर है पहाड़ लगातार आग की चपेट में है सरकार लगातार आग को बुझाने का हर संभव प्रयास कर रही है वही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राजधानी सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं केदारनाथ में सोमवार सुबह से दोपहर तक रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही।