उत्तराखण्डक्राइम

Uttrakhand:- पुलिस वाला ही बना ठग, हजारों की धोखाधड़ी,एसएसपी के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा…

देहरदून:-पुलिसकर्मी द्वारा लोगों से धोखाधड़ी कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराने के मामले में एसएसपी देहरादून ने सख़्त एक्शन लिया है। जी हा चकराता में इस धोखाधड़ी की जानकारी सामने आते ही एसएसपी देहरादून से आरोपित सिपाही को पूर्व में ही निलंबित किया था.. लेकिन हद तो तब हो गई जब निलंबित की सजा बहाल होने के उपरांत फिर से आरोपित सिपाही ने देहरादून में अपनी सास की तबीयत बिगड़ने के बहाना बनाते हुए एक व्यक्ति से कैश रुपए भुगतान करने के नाम पर उनसे ₹49000 की डिजिटल पेमेंट अपने खाते में ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की.।इस मामले में शिकायकर्ता की तहरीर का स्वयं संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने आरोपी सिपाही को फिर से तत्काल निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी चंदननगर रेस्ट कैंप देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी की दिनांक 02/05/24 को दोपहर उनकी दुकान पर जॉनी सिंह नाम का पुलिसकर्मी, जो पुलिस लाइन देहरादून में तैनात है, आया तथा उसके द्वारा अपनी सास की तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए वादी से 49000/- ₹ अपने खातों में ट्रांसफर करने तथा वादी को उसके एवज में कैश पैसा देने की बात कही गई।

परंतु पैसा ट्रांसफर करने के बाद उक्त पुलिसकर्मी द्वारा वादी को पैसे ना देकर लगातार टालमटोल किया गया। पुरुषकर्मी के विरुद्ध प्राप्त उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उसे निलंबित कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल कोतवाली नगर में उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 223/24 धारा 406/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Related Articles