उत्तराखण्डक्राइम

Uttrakhand:-कोबरा गैंग के तीन शातिरो को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार ,दो करोड़ रुपए की हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी बरामद…. पढ़े पूरी खबर..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में 28-04- 2024 को थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पूर्व से ही गठित टीम के माध्यम से कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (lysergic acid

diethylamide) सप्लाई किये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर तत्काल अलग अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवाना किया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नंदा की चौकी बिधोली रोड से 03 अ भियुक्तों को हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ LSD (Lysergic acid diethylamide) 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन तथा इलेक्ट्रॉनिक मिनी तराजू, के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनों को सीज किया गया। अभियुक्तों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 8/21 / 22/ 29/ 60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 25000/- रुपए के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

 

 

Related Articles