अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डराष्ट्रीय

Uttrakhand:-हल्द्वानी में आज हुआ हज यात्रियों का टीकाकरण,18 मई को उड़ान… पढ़े पूरी खबर

हल्द्वानी:- दुनिया भर से हज यात्रा करने के लिए लगातार हज यात्री रवाना हो रहे है तो वही भारत से भी अब तक कई यात्री हज यात्रा के लिए उड़ान भर चुके है , हज यात्रा करने से पहले यात्रियों का सरकार द्वारा टीकाकरण कराया जाता है तो वही आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज हज यात्रियों का टीकाकरण हुआ जिसमे उत्तराखंड राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपध्यक्ष मजहर नईम नवाब मौजुद रहे हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि राज्य से चयनित हज यात्रियों का टीकाकरण 6 मई से चल रहा है जो की 12 मई तक होगा। इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छह मई को जनपद देहरादून, गढ़वाल, रुद्रप्रयाग के हज यात्रियों का टीकाकरण हो चुका है ,और सात मई को जनपद हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल के हज यात्रियों का टीकाकरण हज हाउस पीरान कलियर, रुडकी में हो चुका है साथ ही जनपद ऊधमसिंह नगर के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, कुंडा, गदरपुर के हज यात्रियों का भी टीकाकरण नौ मई को हो चुका है तो वही आज नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के हज यात्रियों का टीकाकरण मदरसा इशाअतुल हक में हुआ उन्होंने बताया की हज यात्रा के दौरान करे जाने वाले सभी अरकान की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है और साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की रही है ताकि हज यात्रियों को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं के लगभग सभी हाजी 18 मई को उड़ान भरेंगे।

 

 

 

 

 

Related Articles