उत्तराखण्डज़रा हटकेहरिद्वार

उत्तराखंड : विवाद के बाद पति ने पत्नी की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

Ad

हरिद्वार – रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-5 स्थित लेबर कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते रविवार देर रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने सोमवार शाम उसे भेल क्षेत्र से हिरासत में ले लिया।

मृतका की पहचान मंजू देवी (40) पत्नी घनश्याम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान मंजू ने अपने बेटे श्रेयांश को फोन पर जानकारी दी थी। जब बेटा घर पहुंचा तो उसने मां को खून से लथपथ हालत में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी घनश्याम के साथ ही उसके भाई रोहिताश और भतीजे सौपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी घनश्याम पहले भेल में संविदा पर कार्यरत था और इस समय सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में काम कर रहा था। शराब की लत के कारण वह अक्सर पत्नी से विवाद करता था। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद के चलते बेटी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था।

Ad Ad Ad

Related Articles