उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

हल्द्वानी-काठगोदाम में 1285 लाख की लागत से 17 पार्कों के सौंदर्यीकरण की शुरुआत, दो पार्कों का महापौर गजराज बिष्ट ने किया शिलान्यास

Ad

हल्द्वानी/काठगोदाम— उत्तराखंड सरकार द्वारा नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के क्षेत्रांतर्गत 17 पार्क जिनका अनुमानित लागत 1285 लाख स्वीकृत हुआ उनमें 2 पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास महापौर गजराज बिष्ट द्वारा वार्ड 52 में रुप नगर और वार्ड 56 में मधुवन विहार में जाकर किया।

महापौर गजराज बिष्ट ने बताया कि नगर निगम के द्वारा शासन को विभिन्न पार्क के कार्य एवं निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया था।

जिसके लिये शासन ने 1285 लाख की स्वीकृति प्रदान की पूर्व में 6 पार्कों का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है उसी क्रम में आज वार्ड 52 में रुप नगर और वार्ड 56 में मधुवन विहार के पार्कों का शिलान्यास किया। पार्क में निगम द्वारा ओपन जिम, बच्चों के खेल-कूद के उपकरण, मैदान का सौंदर्य आदि कार्य किया जायेगा। हम केंद्र राज्य सरकार के सहयोग से शहर के विकास के लिये निरंतर अग्रसर है।

शिलान्यास में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पार्षद 52 श्रीमती रेखा बिनवाल , पार्षद 56 श्रीमती भागीरथी बिष्ट, शक्ति केंद्र संयोजक पूरन चन्द्र जोशी, बृजमोहन कोहली , बूथ अध्यक्ष दीपक जोशी , ज्ञान सिंह नेगी, सहायक अभियंता नवल नौटियाल , विजय बड़मोला , समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Ad

Related Articles