एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, बनभूलपुरा में अवैध सट्टा खेलते दो आरोपी गिरफ्तार


नैनीताल/हल्द्वानी – जनपद नैनीताल में अवैध जुआ और सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में पुलिस टीम ने अवैध सट्टा संचालन करते हुए दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान मो. निशार पुत्र स्व. नूर मोहम्मद और इरफान पुत्र इकबाल, निवासी वार्ड संख्या-14, मोहम्मदी चौक, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को सट्टा संचालित करते हुए पकड़ा। मौके से ₹9,070 नकद, सट्टा पर्ची, पेन और गत्ता बरामद किया गया।
इस मामले में कोतवाली बनभूलपुरा में मु.अ.सं. 15/26, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक मोनी टम्टा
कांस्टेबल 071 सीपी नरेंद्र गिरी
कांस्टेबल 764 सीपी सुच्चा सिंह
कांस्टेबल 0778 सीपी अमित शरण





