उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

Dehradun:-वरिष्ठ आईपीएस अफसर केवल खुराना के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक,पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Ad

देहरादून – सूबे के पुलिस महकमे में वरिष्ठ आईपीएस अफसर केवल खुराना के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई, पुलिस महकमे में हर अधिकारी स्व खुराना के निधन की खबर से स्तंभ रहा गया है वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईपीएस अफसर केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की, वहीं उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने स्व खुराना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त की केवल खुराना 2005 के बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर थे और इलाज के दौरान उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया वह लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे उनके निधन से उत्तराखंड पुलिस महकमे को बड़ी क्षति हुई है पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles