अल्पसंख्यक दिवस पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान, छात्रवृत्ति बढ़ोतरी से छात्रों में उत्साह


देहरादून – विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर देहरादून स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट में अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम दर्जा मंत्री की अध्यक्षता में आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहभागिता करते हुए कार्यक्रम की गरिमा को बनाया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन धनराशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की जिसमें विधार्थियों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख कर सरकार की संवेदनशील सोच और दृढ़ प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार अल्पसंख्यक समाज के शिक्षा रोज़गार स्वास्थ्य एव सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर प्रभावी कार्य कर रही है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लाए गए समान नागरिक संहिता यूसीसी कानून का जिक्र करते हुए कहा कि यह कानून अल्पसंख्यक महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है फरजाना बेगम ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए संरक्षक के समान है, तथा धामी सरकार हमेशा नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है, और नारी शक्ति के लिए सम्मान सुरक्षा और आत्मा निर्भर के दिशा में लगातार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा ले रहे मैं उनका आभार व्यक्त करतीं हूं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर हेमकुंड ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बिदार्, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आर के जैन भी उपस्थित थे कार्यक्रम में आयोग के सदस्य गण, वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स राज्य दर्जा मंत्री मनजीत सिंह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस गोंड तथा आयोग के सचिव जगदीश सिंह रावत आदि उपस्थित थे।





