Haldwani:-आपदा राहत को लेकर CM धामी का बड़ा ऐलान – हर प्रभावित परिवार तक पहुँचेगी मदद


हल्द्वानी। असामान्य वर्षा और भूस्खलन से राज्य के अधिकांश जनपदों में भारी तबाही के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार आपदा प्रभावित जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और राहत व पुनर्निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि “हर विभाग अपनी जिम्मेदारी तय करे, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” बैठक के दौरान मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने नैनीताल और बागेश्वर जिलों समेत आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। नैनीताल की लोअर मॉल रोड के धंसने, बागेश्वर में पुलों की क्षति, ओखलकांडा और धारी ब्लॉक में मार्ग अवरोध और राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगातार भूस्खलन जैसी गंभीर चुनौतियों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक नैनीताल जिले में आपदा से 443 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार से मिले सहयोग और राज्य के संसाधनों का उपयोग कर पुनर्निर्माण कार्य तेजी से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने एक माह के भीतर सभी सड़कों का पैचवर्क पूरा करने, जल निकायों से अतिक्रमण हटाने और जलमार्गों को संरक्षित करने के आदेश दिए। साथ ही हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब गुणवत्ता के हॉटमिक्स कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा।बैठक में मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग को जलाशयों की de-silting की ठोस योजना तैयार करने का निर्देश दिया। सुशीला तिवारी अस्पताल के UPNL कर्मियों के लंबित वेतन का मुद्दा उठने पर उन्होंने तत्काल समाधान के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम करे और जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए बहुउद्देशीय और जन निवारण शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं। सभी अधिकारी पंचायत बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें और जनता मिलन कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखें।


