DEHERADUN:- सीएम धामी का बड़ा एक्शन ,गोली कांड में बड़ी कार्यवाही,तीन दिन बाद चल जाएगा धामी का बुलडोजर..
राजधानी देहरादून के डोभाल चौक गोली कांड में पुलिस ने सराहनीय काम किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी रामवीर को मुठभेड़ के बाद राजस्थान के कोटपुतली जिले के थाना बेहरोल सदर से गिरफ्तार किया. वहीं, पांचवें आरोपी अंकुश को भी देहरादून शांति विहार से अरेस्ट किया गया.
मुख्य आरोपी समेत इस गोलीकांड में सातों आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है. इस गोलीकांड में रवि बडोला उर्फ दीपक नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं रवि के दो साथी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, बता दें कि 16 जून की रात रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि डोभाल चौक पर फायरिंग हुई, जिसमें दो से तीन लोग घायल हो गए. फायरिग करने के बाद बदमाश कार से फरार हो गए थे. इसके बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल इलाके में नाकेबंदी के आदेश दिए थे. आरोपी दिल्ली रोड से होते यूपी भागने की फिराक में थे, लेकिन आशारोड़ी बैरियर पर पुलिस को देख आरोपी वहीं अपना वाहन छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए. जब पुलिस ने घायलों से पूछताछ की तो पता चला कि देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू भारद्वाज और मोनू भारद्वाज ब्याज का काम करते हैं. जिसके घर में कुछ दिनों से रामवीर, योगेश और मनीष रह रहे थे. आरोप है कि शम्भू यादव ने रवि बडोला के साथ गाली गलौच की विवाद बढ़ा तो रवि ने अपने दोस्त सुभाष क्षेत्री, मनोज नेगी समेत कुछ अन्य लोगों को मौके पर बुलाया. उसके बाद 16 जून को रवि बडोला अपने दोस्त संजय क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ अपना वाहन वापस मांगने सोनू भारद्वाज के घर गया. घर के पास सोनू भारद्वाज, मोनू भारद्वाज, रामवीर, मनीष, अंकुश, योगेश ने उन पर फायरिंग कर दी. इस फायरिग में सुभाष क्षेत्री, मनोज नेगी और रवि बडोला गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना में शामिल सात लोग शामिल थे, जिसमें से पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गोलीकांड में शामिल देवेंद्र उर्फ सोनू भारद्वाज और उसके भाई मोनू शर्मा व शम्भू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौथे और मुख्य आरोपी रामवीर को राजस्थान के कोटपुतली जिले से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही देहरादून शांति विहार से आरोपी अंकुश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि सभी सातों बदमाशों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कारवाही की जा रही है, साथ ही सभी की वैध और अवैध का संपति का पता लगाया जा रहा है। सभी बदमाशों के वाहनों की जानकारी ली जा रही है जिसके बाद उन्हें जब्त किया जायेगा। मुख्य आरोपी के घर को नगर निगम द्वारा अवैध घोषित किया गया है, जिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तीन दिन में की जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि पीड़ित की पत्नी द्वारा पुलिस और सरकार की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की गई है