उत्तराखण्डज़रा हटकेदेहरादून

Dehradun:-मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरषोत्तम ने सचिवालय में वर्चुअल के जरिए सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली

Ad

देहरादून – मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरषोत्तम ने सचिवालय में वर्चुअल के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण एस आई आर की तैयारियों जनपद और ई आर ओ स्तर पर प्रत्येक मतदाता तक पहुंच और बूथ अवेयरनेस ग्रुप बी ए जी के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई, सीईओ ने बैठक में निर्देश दिए कि बूथ लेवल आफिसर बी एल ओ आउटरीच अभियान के तहत अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क समन्वय और संवाद स्थापित करें, उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बी एल ओ के नियमित भ्रमण की मानिटरिग की जाए और नियमित रिपोर्ट सीईओ कार्यलय को उपलब्ध कराई जाए, सीईओ ने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं द्वारा वोटर हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मतदान सूची की जानकारी ली जा रही है उनका हर हाल में समाधान किया जाए, जनपद एव ई आर ओ आफिस में हेल्प डेस्क प्रभावी रूप से स्थापित की जाए और इसके लिए प्रभावी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए, सीईओ ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप बैंग के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता स्थलों पर बैंग का गठन तत्काल पूर्ण कर लिया जाए, बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित जनपदों के जिलाधिकारी वर्चुअल रुप में शामिल थे।

Ad

Related Articles