Dehradun:-कानून व्यवस्था कांवड़ यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने राज्य के उच्च अधिकारियों की ली बैठक


देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह कानून व्यवस्था, कांवड़ यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की इस बैठक में उत्तराखंड पुलिस के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी जिलों में सत्यपान अभियान सख्ती से चलाया जाए, सीएम धामी ने सीमाओं पर चौकसी लगातार बने रहने के निर्देश दिए, और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए, कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और यातायात नियंत्रण प्रणाली प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए, साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने महिला सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आम जनमानस की शिकायतों के समाधान की प्रगति व ट्रैकिंग की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही नशाखोरी व ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर प्रभावी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए, पीड़ितों की बात को गंभीरता से न सुनने वाले या लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, कानून व्यवस्था के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किए जाने के निर्देश दिए और अपराध व अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की नीति पूर्णतः सख्त और स्पष्ट है, उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने पुलिस अफसरों को इस नीति पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।