हल्द्वानी में परीक्षा माफियाओं का भंडाफोड़: होटल से गैंग लीडर सहित 9 गिरफ्तार, लाखों रुपये लेकर नकल कराने की थी साजिश


नकल गिरोह का भंडाफोड़: हल्द्वानी में होटल से गिरोह सरगना सहित 9 गिरफ्तार
एसएसपी नैनीताल की निगरानी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आगामी परीक्षाओं में नकल कराने की थी योजना
हल्द्वानी। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले एक संगठित नकल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नैनीताल पुलिस ने गिरोह सरगना सहित नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र स्थित टीपीनगर इलाके के एक होटल में की गई। आरोपित आगामी 6 अगस्त से आयोजित होने वाली एसएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर नकल कराने की योजना बना रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के ‘नकल मुक्त उत्तराखण्ड’ के विजन और नकल विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत, एसएसपी नैनीताल ने समय-समय पर सभी अधीनस्थ अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी बढ़ाने और नकल रोकथाम के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी और कोतवाल श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम द्वारा दिनांक 3 अगस्त को टीपीनगर स्थित होटल जलविक के कमरे संख्या 103 से नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो लैपटॉप, एक वाईफाई डोंगल, 11 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। गिरोह का संचालन उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जनपदों से जुड़े युवक कर रहे थे, जिनमें से कई पर पूर्व में भी जालसाजी के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. सुनील कुमार (बागपत, यूपी) – गिरोह लीडर
2. परविंदर कुमार (देहरादून, मूल निवासी बागपत, यूपी) – गिरोह लीडर
3. रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल (बुलंदशहर, यूपी)
4. अभिषेक कुमार (हाथरस, यूपी)
5. विशाल गिरी (मेरठ/हरिद्वार)
6. आफताब खान (मुजफ्फरनगर, यूपी)
7. अरुण कुमार (मुजफ्फरनगर, यूपी)
8. शिव सिंह (हाथरस, यूपी)
9. जसवीर सिंह (रोहतक/जींद, हरियाणा)
पूछताछ में खुलासे
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और आर्थिक तंगी के चलते इस अवैध गतिविधि में शामिल हुए। उन्होंने हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम क्षेत्र में स्थित एक डिजिटल लाइब्रेरी को लीज पर लेकर ऑनलाईन परीक्षाओं के दौरान रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर (AnyDesk, Ammy Admin) की मदद से नकल कराने की योजना बनाई थी। इसके लिए वे प्रति अभ्यर्थी चार लाख रुपये की मांग करते थे।
आरोपियों पर दर्ज पुराने मुकदमे
मुख्य आरोपित सुनील के विरुद्ध मुजफ्फरनगर में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जबकि परविंदर और जसवीर पर मेरठ के सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले लंबित हैं।
पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
इस सफल कार्रवाई में कोतवाली हल्द्वानी, एसओजी एवं स्थानीय पुलिस के 18 अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने टीम को ₹2,500 की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

