बेटी की हत्या के 61 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, पिता ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी


कांठ (मुरादाबाद): क्षेत्र के इंदिरानगर हल्द्वानी निवासी जियाउद्दीन कुरैशी ने क्षेत्राधिकारी कांठ को प्रेषित पत्र में अपनी मृत पुत्री सना उर्फ नेहा की हत्या मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की हत्या को 61 दिन बीत चुके हैं, बावजूद इसके घटना में संलिप्त सभी छह आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जियाउद्दीन ने आरोप लगाया कि सभी मुल्जिम खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। इससे न केवल उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है, बल्कि उनकी खुद की जान को भी गंभीर खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते मुल्जिम बेखौफ हैं और पीड़ित परिवार मानसिक तनाव में जीवन व्यतीत कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 5 अगस्त 2025 तक पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो वह दिनांक 6 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे तहसील प्रांगण कांठ में भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम वे अत्यंत विवशता में उठा रहे हैं और इस दौरान अगर उनकी जान को कोई नुकसान होता है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन की होगी।

