Haldwani:- 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह के लिए हल्द्वानी में भारी वाहन आवागमन पर प्रतिबंध


हल्द्वानी:-14 फरवरी 2025 को जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के चलते, प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
इस कार्यक्रम के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही, मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले छोटे वाहनों को अब कालाढूंगी-मंगोली मार्ग से यात्रा करनी होगी।
वहीं, पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र को आने वाले समस्त छोटे वाहनों को भवाली से नंबर वन बैंड, रूसी बाईपास द्वितीय और रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
प्रशासन ने शहरवासियों और यात्रियों से अपील की है कि वे इन मार्गों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से यात्रा की योजना बनाएं।
समापन समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि वीवीआइपी कार्यक्रम बिना किसी विघ्न के संपन्न हो सके।