उत्तराखण्डक्राइम

Haldwani:- वनभूलपुरा प्रकरण के मुख्य आरोपी मालिक की बहू पर मुकदमा दर्ज. पढ़े पूरी खबर

Ad

हल्द्वानी :- वनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में हुए बवाल के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की बहू पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने थाना बनभूलपुरा में तहरीर देते हुए कहा कि दिनांक 17-08-24 को समय दिन लगभग 2.30 बजे के आसपास प्रार्थिनी का बेटा भानु सागर पुत्र स्व0 श्री रविन्द्र कुमार सागर निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड न0 -27 बरेली रोड हल्द्वानी जिला –नैनीताल हमारे घर सुशीला तिवारी की ओर अपने साईड में अपने दोस्त के वहां स्कूल कार्य की कापी लेने जा रहा था तभी कार सं0 UK04 AF 9828 की चालक आईशा पत्नी अब्दुल मोईद निवासी वार्ड न0 -8 बनभुलपुरा हल्द्वानी अत्यधिक तेजी ,लापरवाही व उत्तेजना पूर्वक वाहन को चलाकर प्रार्थिनी के बेटे को पीछे से टक्कर मारकर भाग गई तब लोगों द्वारा आगे जाकर उसे रोका गया प्रार्थिनी के बेटे को उक्त घटना में गम्भीर चोटे आने के कारण रहगीर द्वारा प्रार्थिनी के बेटे को बचाने की नियत से सुशीला तिवारी मे भर्ती कराया गया उसकी गम्भीर हालत के चलते उसे कृष्णा आस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ दौराने ईलाज दिनॉक 19-08-24 प्रार्थिनी के बेटे का देहान्त हो गया है । अतः महोदय से निवेदन है उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन कार सं0 UK04AF9828 को तेजी लापरवाही व उत्तेजना पूर्वक चलाने के कारण उक्त घटना घटित हुई है जिसके लिए उक्त वाहन कार चालक के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही करने की कृपा कर दी जावे । दिनांक 30-08-2024 प्रार्थिनी SD ह0 रेखा रेखा पुत्नी स्व स्री रविन्द्र कुमार निवासी – अम्बेडकर नगर वार्ड न0 27 बरेली रोड हल्द्वानी तहसली –हल्द्वानी ,जिला – नैनीताल

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles